पंजाब : कोरोना संक्रमित ने लगाई मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग, शव के साथ परिजनों ने किया प्रदर्शन

By: Ankur Tue, 15 Sept 2020 10:51:34

पंजाब : कोरोना संक्रमित ने लगाई मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल से छलांग, शव के साथ परिजनों ने किया प्रदर्शन

कोरोना का कहर जारी हैं जिसके आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है। कोरोना से मौत भी लगातार हो रही हैं। लेकिन कई मौत ऐसी हैं जो कोरोना के डर से ही हो रही हैं। ऐसा ही के मामला देखने को मिला पंजाब के फरीदकोट स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह जी मेडिकल कॉलेज में जहां फिरोजपुर के कस्बे मुदकी के रहने वाले संदीप सिंह (38) भर्ती थे और कोरोना संक्रमित थे। मंगलवार सुबह 5 बजे शख्स ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक मरीज के परिजनों ने आपातकालीन वार्ड के बाहर शव के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने जांच करवा कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया और शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर के कस्बे मुदकी के रहने वाले संदीप सिंह (38) को छाती में इन्फेक्शन के चलते तीन दिन पहले शनिवार को मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था। अस्पताल प्रशासन के अनुसार मरीज ने मंगलवार सुबह 5 बजे तीसरे मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी लेकिन परिवार का आरोप है कि उसे अस्पताल के कर्मियों ने धक्का दिया है।

मृतक की पत्नी रणजीत सिंह, रिश्तेदार बलजीत सिंह व बलविंदर सिंह ने कहा कि सोमवार रात तक उनका मरीज बिल्कुल ठीक ठाक था और उनके साथ बात भी हुई थी। उसे ऐसी कोई समस्या या तनाव नहीं था कि वह खुदकुशी करे। थाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान दर्जकर लिए है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :

# 17 घंटे की पूछताछ में NCB ने रिया से पूछे थे ये 55 सवाल, ज्यादातर ड्रग्स से जुड़े

# IPL 2020 : गली क्रिकेट खेलते नजर आए ड्रीम 11 के इस ऐड में स्टार खिलाड़ी, देखें विडियो

# 16 साल की लड़की से लगातार 2 साल ब्लैकमेल और दुष्कर्म का मामला, आरोपी अन्य छह और महिलाओं से ऐंठ रहा था रकम

# दिल्‍ली / मंगलवार को मिले कोरोना के 4263 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 2.25 लाख के पार

# घर में अकेली महिला की हांथ बांधकर गला दबाकर हत्या, बताया जा रहा लूट का मामला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com